आसनसोल(संवाददाता) राज्य के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी मगंलवार को छात्र सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला शासक की पहल पर रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन रवींद्र भवन से प्रारंभ होकर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई।इस दौरान अपर पश्चिम बर्दवान शिक्षा विभाग के एडीएम संजय पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस के साथ छात्रों को राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी की तरफ से पत्र भी दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री के तरफ से सभी छात्रों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
