बराकर(संवाददाता):पत्रकार बिकास कुमार शर्मा ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय मीडिया संवाद में हिस्सा लिया। मध्य भारत की ख्यातिलब्ध मीडिया एडवोकेसी एवं स्वयंसेवी संस्था विकास संवाद एवं गाँधी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन 25 से 27 नवम्बर तक महाराष्ट्र के जलगांव में किया गया, जिसमें देशभर के दस राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। श्री शर्मा ने उक्त संवाद में मीडिया में स्त्रियों की मौजूदगी एवं उनकी चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने बताया कि देश में छोटे एवं मझोले शहरों, नगरों तथा कस्बों में आज भी मीडिया इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी न के बराबर है, जिस दिशा में मीडिया संगठनों को विचार करने की आवश्यकता है।