कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार पाठक के हाथों तृणमूल कांग्रेस के 39 वार्ड के पूर्व अध्यक्ष अली हुस्सैन(सोनू) तृणमूल छोड़ अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा।उनके साथ महिला तृणमूल नेत्री नाजमा आरिफ,उत्तर कोलकाता जय हिन्द वाहिनी के उपाध्यक्ष अब्दुल वाजिद व अन्य समर्थक उपस्थित थे।इस मौके पर बड़ाबाजार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज सोनकर,भोला यादव,मो:हुस्सैन,विनोद दुबे,शिवराज बाल्मीकि,जसीम राजा व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।