कोलकाता । चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को घोषित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए मतदान ईवीएम के जरिए ही संपन्न कराए जाएंगे। इसके अलावा निकाय चुनाव में केंद्रीय बलों की नियुक्ति संबंधी विपक्ष की मांग को तरजीह नहीं देते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिए केवल कोलकाता पुलिस की तैनाती का निर्णय लिया है। चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त सौरव दास ने यह जानकारी दी है। दास ने बताया कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम में चुनाव कराए जाएंगे । हावड़ा नगर निगम में कब चुनाव होंगे इस बारे में उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता कोलकाता में लागू हो चुकी है। आज से ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो एक दिसंबर तक चलने वाली है। दो दिसंबर को स्क्रुटनी होगी और चार दिसंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कुल चार हजार 742 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं जबकि 350 ऑग्ज़ीलियरी बूथ होंगे। 40 लाख 48 हजार 352 मतदाता 144 वार्डों में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रचार पर भी कई पाबंदियां लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार अधिकतर पांच लोगों को साथ लेकर प्रचार कर सकेंगे। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने जाने वाले उम्मीदवारों के साथ अधिकतम दो लोग ही रह सकेंगे। शाम 7:00 बजे के बाद कोई बड़ी जनसभा नहीं होगी। 19 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान कर्मियों को मतदान से तीन दिनों पहले टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। 21 दिसंबर को मतगणना होगी और 22 दिसंबर को चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न कर दी जाएगी।