पांडवेश्वर मे विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने 2.30 करोड़ की लागत से निर्मित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का किया उद्घाटन

पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र मे विधायक नरेंद्र चक्रवरती के प्रयास से क्षेत्र के विकास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। पांडवेश्वर के अजय नदी के तट पर नवनिर्मित अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर इस जनहितकारी परियोजना को जनता को समर्पित किया। यह इलेक्ट्रिक शवदाह गृह उखड़ा रोटरी क्लब के सहयोग से ‘दे ग्रुप’ के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के अंतर्गत लगभग 2.30 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। इस आधुनिक सुविधा के शुरू होने से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों को अंतिम संस्कार के लिए एक स्वच्छ, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत विकल्प भी उपलब्ध होगा। उद्घाटन समारोह में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमातनंद महाराज, अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता, जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, बहुला पंचायत के उपप्रधान वीर बहादुर सिंह, समाजसेवी विश्वदीप दे,उखड़ा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुज सराफ,सचिव सुमित घोष,विशाल सिंह हंडे,श्यामा अंचल के प्रधान आसित मंडल सहित कई  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने इस परियोजना को क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसके लिए सभी सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों की सराहना की। स्थानीय लोगों ने भी इस सुविधा के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *