
कोलकाता, 22 जनवरी । मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और सामाजिक योगदान को समर्पित मिथिला विभूति पर्व 2026 का भव्य आयोजन आगामी 25 जनवरी (रविवार) को कोलकाता में किया जाएगा। इस आयोजन का संयोजन मिथिला सेवा ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। इसमें मैथिली समाज के विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन बागुईआटी के जर्दा बागान स्थित बंधु महल क्लब प्रांगन में किया जाएगा। इस अवसर पर सम्मान अर्पण समारोह के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी।
दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 24 जनवरी (शनिवार) को प्रातः सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं अखंड अष्टयाम संकीर्तन से होगा। अगले दिन रविवार को महाकवि विद्यापति की स्मृति में मिथिला विभूति पर्व का आयोजन किया जाएगा जिसमें मैथिली समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सामाजिक सेवा, संस्कृति, साहित्य, पत्रकारिता और जनप्रतिनिधित्व से जुड़े गणमान्य व्यक्तित्व शामिल हैं।
—–
इन विभूतियों को मिलेगा सम्मान
मिथिला सेवा ट्रस्ट की ओर से इस अवसर पर निम्नलिखित सम्मान प्रदान किए जाएंगे—
बाबू साहेब चौधरी सम्मान – तलेश्वर झा (मिथिला अभियानी)।
मिथिला संकीर्तन मंडली सम्मान – उदय नाथ झा (संस्थापक सदस्य, मिथिला सेवा ट्रस्ट)
जानकी संतति सम्मान – संतोष कुमार ठाकुर ‘मधुप’ (ब्यूरोचीफ, हिन्दुस्थान समाचार, कोलकाता)
मिथि-बंग गौरव सम्मान अदिति मुंशी (विधायक, राजारहाट–गोपालपुर विधानसभा)।
सम्मान समारोह के साथ-साथ मिथिला लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां शामिल होंगी, जो दर्शकों को मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू कराएंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व चीफ आर्किटेक्ट प्रसाद रंजन दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
मिथिला सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमाकांत झा के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य कोलकाता सहित पूरे बंगाल में मिथिला संस्कृति, भाषा और परंपराओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत करना तथा समाज के प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को सम्मान देकर नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।
आयोजकों ने मिथिला समाज सहित सभी श्रद्धालुओं, बुद्धिजीवियों और संस्कृति प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
