
रानीगंज। रानीगंज के रानीसायर मोड़ स्थित शीतलदास हनुमान मंदिर परिसर में शिव मंदिर की वार्षिक स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस
कलश यात्रा में इलाके की बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इस उपरांत पीले वस्त्र धारण किए हुए भक्तों की इस यात्रा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। मंदिर के पुजारी बबन उपाध्याय ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा को रवाना किया। यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस अवसर पर सदन कुमार सिंह, विजय पासवान, देवेन्द्र राम कहार, छोटे लाल पासवान, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र राय, सिंघासन पासवान, सत्यनारायण रवानी, बबलू बर्मा, राजू सिंह, सनोज महतो अन्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सदन कुमार सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 1999 में किया गया था यह बहुत ही जागृत मंदिर है इस मंदिर के साथ श्रद्धालुओं की आस्था जुडी हुई है माना जाता है कि इस मंदिर में आकर जो भी सच्चे मन से बजरंगबली से प्रार्थना करते हैं उनकी मनोकामना जरुर पूरी होतीहै। हर साल इस सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जहां पर कलश यात्रा निकाली जाती है और उसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है सदन कुमार सिंह ने कहा कि कल भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा और सरस्वती पूजा के दिन वहां खिचड़ी भोग आयोजित किया जाएगा उन्होंने सभी से इन धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होने का आव्हान किया।वही इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।
