कोलकाता । कोलकाता के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में नबी जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा की एनआईए जांच की मांग लेकर भाजपा विधायकों ने कार्यकारी राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की है। नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधानसभा से राजभवन तक भाजपा विधायकों ने रैली निकाली। उनके हाथों में बैनर पोस्टर था जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी लिखी हुई थी। इसके अलावा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर भी उसमें लिखे गए थे।
अधिकारी ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा है कि हिंसा के पीछे आतंकी मानसिकता वाले लोगों का हाथ है और हिंदू समुदाय के घरों पर लक्ष्मी पूजा के दिन योजनाबद्ध तरीके से हमले हुए हैं, गाड़ियां तोड़ी गई हैं, दुकान लूटे गए हैं और आगजनी की गई है। सब कुछ एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था जिसकी योजना पहले से बनाई गई थी। इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस पूरी तरह से विफल रही है। हिंदुओं के घरों पर हमले रोकने में सक्रियता दिखाने के बजाय पुलिस खबरों को दबाने में जुट गई थी और दूसरी ओर हिंसक प्रवृत्ति के लोगों को हिंसा की छूट दे दी गई थी। निश्चित तौर पर इसकी जांच एनआईए से होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर इलाके में धारा 144 लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश