हुगली । जंगीपाड़ा में लापता नाबालिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार तड़के हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने हरिपाल से यह गिरफ्तारियां की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपितों में नाबालिका का दूर का रिश्तेदार भी शामिल है। उन्हें आज श्रीरामपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नाबालिका की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत को लेकर शनिवार को जंगीपाड़ा में काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। चार दिनों तक लापता रहने के बाद नाबालिका का शव एक स्थानीय जलाशय से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों सहित परिवार के लोगों ने बार-बार शिकायत की कि नाबालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस जांच में आनाकानी कर रही है।
वहीं कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार सुबह गांव में घुसने की कोशिश की। तब कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को ग्रामीणों की बाधाओं का सामना करना पड़ा। वहां से उन्हें वापस भेज दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक वे नहीं चाहते कि इस घटना को लेकर किसी तरह की राजनीति हो। इस बीच, इस घटना के बाद इलाके में और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि, तब भाजपा नेता प्रियंका टिबरेवाल वहां पहुंच गईं। नाबालिका के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के सदस्यों को उसके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।