कोलकाता । महानगर के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में नबी जयंती पर भड़की हिंसा के सिलसिले में अभी तक 38 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने सोमवार को बताया क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए थे तथा तोड़फोड़ शुरू हुई थी। तब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। तुरंत कड़ी कार्रवाई की गई और उन सभी घरों में पुलिसकर्मियों ने दबिश दी जहां से हमले हो रहे थे। हिंसा में शामिल कुल 38 लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी हुई है जबकि बड़ी संख्या में देसी बम बरामद किए गए हैं। पेट्रोल बम भी पुलिस ने जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है और पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि और लोगों को हिरासत में लिया जा सके। उन्होंने बताया कि हालात तनावपूर्ण है लेकिन काबू में है। पूरे क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि संभावित टकराव को टाला जा सके।