जामुड़िया। जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सह कोलियरी मजदूर नेता व कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महासचिव श्री हरेराम सिंह जी की धर्मपत्नी कलावती देवी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह में निधन हो गया। उनके निधन से सिंह परिवार में शोक की लहर है। वह तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता प्रेमपाल सिंह की माता भी थी। बताया जाता है कि विधायक हरेराम सिंह की पत्नी कलावती देवी पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थी।जिस कारण शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। जैसे ही यह शोक संदेश क्षेत्र में फैली शोक की लहर दौड़ गयी। विधायक श्री हरेराम सिंह जी के दरवाजे पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। उनके निधन पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, पाण्डेश्वर नरेंद्रनाथ चक्रबॉर्ती,अभिजीत घटक, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी,fosbecci के अध्यक्ष आरपी खेतान, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, जमुड़िया चेंबर के अजय खेतान आदि ने शोक जताया।