जामुड़िया। जामुड़िया थाना के जमुड़िया बाजार क्षेत्र में मां दुर्गा के विसर्जन को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार की रात मूर्ति के विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। तीन दिन पहले जमुड़िया में दशमी के दिन कई मूर्तियों को विसर्जित किया गया था लेकिन बाजार की मूर्तियों का विसर्जन नहीं हूआ था। पूजा समितियों ने शुक्रवार को मूर्तियों को विसर्जित करने का बीड़ा उठाया और उसी के अनुरूप गत शुक्रवार दोपहर से जमुड़िया बाजार में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम शुरू हो गया। जिसको देखते हुए यहां विसर्जन के दौरान भारी पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। और इसी दिन पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी महावीर अखाड़े का आयोजन किया गया है। जैसे-जैसे रात होती गई कमेटी के सदस्य आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते आपस में बहस मारपीट में बदल गई। जिसको लेकर जमुड़िया बाजार में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। यह विवाद जमुड़िया बस स्टैंड थाना मोड़ तक पहुंच गई। इस दौरान वहां स्थित थाना मोड़ के पास एक अवैध शराब की दुकान तक यह हंगामा चलता रहा और इसी विवाद के बीच एक व्यक्ति अचानक से गंभीर रूप से घायल हो गया।इसको घटना को लेकर जमुड़िया थाने की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन घटना पर काबू पाने की कोशिश की । जमुड़िया थाने की पुलिस ने जब अवैध शराब की दुकान पर छापा मारा तो उस दुकान के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर कथित रूप से पथराव कर दिया।ज्ञात हुआ है कि इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जमुरिया थाने के प्रभारी ने भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब दुकान से अवैध शराब जब्त किया और इन शराब की बिक्री से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में करीब 5 से 6 लोग घायल हो गए, पुलिस का यह विशेष अभियान रात तक चलता रहा। इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।