हुगली । दुर्गा पूजा को यूनेस्को द्वारा हैरिटेज की मान्यता देने के बाद से पूरे राज्य भर में कार्निवल मनाया जा रहा है। शुक्रवार को हुगली के चुंचुड़ा में धूमधाम से दुर्गापूजा कार्निवल का आयोजन हुआ। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पुरुष के साथ महिलाओं ने ढाक बजाया। चुंचुड़ा शहर पूरा रोशनी में डूबा रहा। रास्तों पर भीड़ देखने लायक थी। पहली बार कार्निवल का आयोजन देख लोग काफी उत्साहित हुए। विधायक असित मजूमदार, असीमा पात्र, अरिंदम गुईन, एडीएम नकुल चंद्र महतो, डीसीपी श्रीरामपुर डॉ. अरविंद आनंद, डीसीपी हेडक्वार्टर निधि रानी ने हरा झंडा दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। कुल 22 पूजा कमिटी इस कार्निवल में शामिल हुए। पूरा कार्निवल चकाचौंध से भरा रहा।
इस अवसर पर मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, जिलाधिकारी पी. दीपाप प्रिया, एसडीओ सैकत गांगुली, विधायक रत्ना दे नाग, तपन दासगुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष निषेश घोष, जिला परिषद सदस्य शांतनु बनर्जी, शिल्पा नंदी, बांसबेड़िया नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी, हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका चेयरमैन अमित राय, श्रीरामपुर नगरपालिका चेयरमैन गिरधारी साहासहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।