श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पूरे विश्व के लिए गौरव की बातः चंद्रशेखरन

 

रामलला के दरबार में सपत्नीक पहुंचे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन, मंदिर निर्माण कार्य का बारीकी से किया अवलोकन

नई दिल्ली । टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को सपत्नीक अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला की पूजा-अर्चना की। आरती भी उतारी। अर्चकों ने उनको श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का मॉडल और प्रसाद स्वरूप अंगवस्त्र भेंट किए।

चंद्रशेखरन ने इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का बारीकी से अवलोकन किया। टाटा के मंदिर निर्माण परिसर स्थित कार्यालय में इंजीनियरों से विस्तृत संवाद किया और मंदिर का 3डी वीडियो भी देखा। उल्लेखनीय है कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट का जिम्मा संभाल रही है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की विज्ञप्ति के मुताबिक, रामलला की पूजा-अर्चना के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। इस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। इस पावन धरती पर श्रीराम का मंदिर बन रहा है। यह भारत के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है। इस मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक कार्य को देखकर मैं अत्यधिक उत्साहित हूं, अभिभूत हूं। इसके निर्माण के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट का कार्य सौंपा गया है, जो हमारे लिए सौभाग्य और गौरव की बात भी है। हमने जिस उत्साह से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया था, उतने ही उत्साह के साथ और निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा भी करेंगे। प्रभु श्रीराम की कृपा हम पर बनी रहे।

इस अवसर पर टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के रमेश, सतीश राव और प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर विनोद शुक्ला उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?