कोलकाता। शहर के गार्डनरिच इलाके में मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए हजारों लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले कारोबारी आमिर खान की पुलिस हिरासत और बढ़ा दी गई है। उन्हें आगामी 21 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। उसे शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था। गत 10 सितंबर को ईडी अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की थी जहां से बिस्तर के नीचे से 17 करोड़ 32 लाख रुपये बरामद हुए थे। उसके बाद 23 सितंबर को कोलकाता पुलिस ने आमिर खान को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए उसने हजारों लोगों के साथ ठगी की है। 1500 से अधिक बैंक खाते के बारे में जानकारी मिली है जो आमिर खान से जुड़े हुए हैं।