क्षेत्रीय महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ समारोह
जामुड़िया । ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय ऑफिस मे एक विशेष अभियान के तहत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के खिलाड़ीयों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कार्यरत वैसे कर्मी जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए पिछले वर्ष फ़ुटबॉल और बैडमिंटन आदि जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, उनके ही सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में महाप्रबंधक के साथ क्षेत्रीय अभियंता (वै. व यां.) गौतम गांगुली, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी समेत क्षेत्र के अन्य अधिकारीगण व क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण मंडल तथा क्षेत्रीय संरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। समारोह के दौरान उपस्थित खिलाडियों को सम्मानित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि फ़ुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों को समूचे क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से बधाई है तथा भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी तरह अन्य खेलों में शामिल हमारे खिलाड़ी भी अपना शत-प्रतिशत योगदान कर खेलकूद के क्षेत्र में कुनुस्तोड़िया परिवार का मस्तक ऊँचा करे। उन्होंने इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
