चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के अधिकारी क्लब सभागार में शुक्रवार को राजभाषा पखवाड़ा समारोह 2022 का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। राजभाषा विभाग/चिरेका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका के कर कमलों से पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं यथा हिन्दी में क्विज प्रतियोगिता,स्वरचित कविता पाठ,हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता,श्रुत लेखन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। श्री एस.के.कश्यप, महाप्रबंधक ने कहा कि राजभाषा में कार्य करना बेहद सरल है। समारोह में ‘मातंगिनी’ लघु नाटक का मंचन किया गया जिसे उपस्थित सभी ने सहराया । इस मौके पर श्री तुषार कांति साईं, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य यांत्रिक अभियंता,इस्पात फाउंड्री सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष,राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि राजभाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य को लेकर 19 सितंबर 2022 को महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया था।
