आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल के उषाग्राम स्थित गुजरात समाज भवन में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों का गरबा डांडिया उत्सव का आयोजन गुजराती समाज द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार की देर शाम नवरात्रि के चौथे दिन आसनसोल लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। गुजराती समाज द्वारा गरबा डांडिया उत्सव का आनंद लिया।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्गापूजा के दौरान कई बार पश्चिम बंगाल आए हैं लेकिन इस बार की दुर्गापूजा की भव्यता कहीं अधिक है।
उन्होंने आसनसोल के गुजराती समुदाय की तारीफ करते हुए कहा किसालों से पश्चिम बंगाल में रहने के बावजूद भी उन्होंने अपनी परंपरा अपनी संस्कृति को बरकरार रखा है।
उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ष दुर्गापूजा का माहौल पूरे पश्चिम बंगाल में अद्भुत है क्योंकि यूनेस्को द्वारा पूजा को ‘इंटैन्जीबल कल्चरल हेरिटेज’ का दर्जा दिए जाने से पूरे विश्व में दुर्गामयी वातावरण हो गया है। जो हम सब के लिए गर्व की बात है। इसलिए सिर्फ पश्चिम बंगाल और भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि न्यूयॉर्क,मनीला और थेम्स में भी दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया गया है। उन्होने मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा कि मां अंबे से यह कामना करता हूं कि देश में सुख, शांति ,समृद्धि, तरक्की ,भाईचारा और सद्भावना बनी रहे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के अभिजीत घटक, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी,आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम बगड़िया, गुजराती समाज के अध्यक्ष निखिलेश उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
