सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा जिला कमेटी की तरफ से शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ एक रैली निकाली गई। यह रैली कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंची। जहां भाजपा के नेता और कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक और जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा के विधायक दुर्गा मुर्मू सहित भाजपा के पार्षदों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को ज्ञापन सौंपा। इधर, भाजपा के रैली को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने विशाल पुलिस वाहिनी को तैनात रखा गया था।
इस अवसर पर आनंदमय बर्मन ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गयी है। जिस वजह से राज्य में डेंगू से संक्रमितों की सख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। सिलीगुड़ी में अन्य राज्यों से डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक है। शहर में लोगों की मौत हो रही है। मेडिकल और जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की जगह सिलीगुड़ी के मेयर दुर्गा पूजा कार्निवाल को कराने के लिए मीटिंग में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डेंगू और भी बढ़ सकता है। जिस वजह से भाजपा ने कमिश्नर को ज्ञापन के मध्यम से डेंगू से निपटारे के लिए उचित व्यवस्था ग्रहण करने का निवेदन किया है। दरअसल, सिलीगुड़ी में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रही है। जिस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ विरोधी दल सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।