ज़मुड़िया। जमुड़िया थाना पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि गुरुवार को जमुड़िया थाना पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी पर करवाई करते हुए जमुड़िया के चारुलिया के विभिन्न स्थानों से कोयले की तस्करी करते हुए अवैध कोयले से भरे चार ट्रक, एक जेसीबी मशीन, एक स्विफ्ट कार और तीन बाइक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि कोयले से लदे ट्रकों की तस्करी चुरूलिया इलाके से कही और दूसरी जगह करने के इरादे से की गई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जामुड़िया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल को एक विशेष गुप्त सूचना से खबर मिली और उन्होंने फौरन इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और बड़ी कामयाबी हासिल की। राहुल देव मंडल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अचानक घटना स्थल पहुंच कर छापामारी किया।इस छापामारी के दौरान नौ कोयला तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा गया।