सालानपुर। देंदुआ क्षेत्र स्थित छोबरा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बीएसएस सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड आनंद अरिंडा ने अपने सहयोगी गनमैन आशीष दास की बंदूक से अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है। मालूम हो कि सुबह आशीष दास ने अपने सहयोगी आनंद अरिंडा को अपना बंदूक देकर बाहर से टिफिन लाने गया था। उस समय आनंद अरिंडा ने उस दोस्त के बंदूक से अपने आप को गोली मार ली। उसने अपनी सीने में गोली मार ली। सूचना मिलने पर सालानपुर थाना व कल्याणेश्वरी फाड़ी फैक्ट्री में पहुंची। गोली लगने से घायल होने पर उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आशीष दास की बंदूक जब्त कर ली है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही आशीष दास मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, इस घटना को लेकर फैक्ट्री में शोक का माहौल है।