कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की 103 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क की है। सोमवार को इस मामले में बैंकशाल कोर्ट की विशेष सीबीआई न्यायालय में चार्जशीट पेश कर ईडी ने यह जानकारी दी है। दो ट्रंक में भरकर चार्जशीट ईडी ने दाखिल कराया है। जांच शुरू होने के 58 दिन के अंदर केंद्रीय एजेंसी की और से चार्ज शीट दाखिल की गई है। इसमें कई लोगों के नाम है। इसमें पार्थ और अर्पिता के नाम स्थित दो फ्लैट, करीब 50 करोड़ नगद, पांच करोड़ का सोना, पार्थ और अर्पिता के नाम पर मौजूद 49 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का दावा किया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने यह भी बताया है कि इनके 35 बैंक अकाउंट जब्त किए गए हैं जिनमें आठ करोड़ रुपये जमा है!
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में 23 जुलाई को गिरफ्तार होने के बाद पार्थ और अर्पिता लंबे समय से जेल में बंद हैं। इनसे अब सीबीआई की टीम भी पूछताछ कर रही है।