कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा में ईडी और सीबीआई के खिलाफ तृणमूल के निंदा प्रस्ताव को लेकर कटाक्ष किया है।
सोमवार को विधानसभा में यह प्रस्ताव लाया गया। इस संबंध में दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की दादागिरी खत्म हो गई है। यह तह में प्रवेश कर गई है। सड़कों पर कोई आंदोलन नहीं है। यह ठीक नहीं है कि कौन, कब अंदर चला जायेगा। लेकिन बहुमत है। इसलिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है? लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा है। कोई काम नहीं इसलिए ये सब कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ दल की ओर से अनुच्छेद 169 के तहत विधानसभा में निंदा प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह प्रस्ताव ईडी और सीबीआई की अति सक्रियता के कारण ही है। ईडी और सीबीआई की सक्रियता ने भय का माहौल बना दिया है। सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। विपक्षी दलों के चिटफंड से जुड़े लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।