जमुड़िया। जमुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत ईसीएल सतग्राम क्षेत्र के सतग्राम इनलाइन में कोयला खदान में काम करने के दौरान खदान के अंदर चाल गिरने से सौदागर भुइयां नाम के खनिक की मौत हो गयी,जबकि इस दुर्घटना में दो अन्य खनिक गंभीर रूप से घायल हो गये।उन्हे इलाज के लिए आसनसोल केंद्रीय कल्ला अस्पताल ले जाया गया।रविवार की सुबह जब इस घटना की खबर सामने आई तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में ईसीएल अधिकारियों की ओर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए। इस घटना के विरोध में श्रमिक एवं कोयला खदान श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने ईसीएल अधिकारियों का घेराव कर कोलियरी समक्ष अधिकारियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। यह सब कैसे हुआ इस बात को लेकर सभी में शंका है। खान श्रमिको का दावा है कि कोयला का चाल मजबूत नहीं होने से इस प्रकार अचानक चाल गिरने की घटना हुई है।खदान में श्रमिकों की सुरक्षा के लिहाज से इस तरह की घटना ठीक नहीं है।उन्होंने दावा किया कि घटना के लिए कोलियरी के अधिकारी जिम्मेदार हैं।