आसनसोल (संवाददाता):स्वच्छता पखवाड़ा, एक पखवाड़ा व्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ 16.09.2022 को हुआ है, जो 30.09.2022 तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के दूसरे दिन आज (18.09.2022) आसनसोल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन किया गया।
आसनसोल ट्रैफिक कॉलोनी, जसीडीह रेलवे कॉलोनियों और सीतारामपुर रेलवे कॉलोनियों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और रेलवे परिसर की स्वच्छता पर सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
आसनसोल ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, आसनसोल रेलवे कॉलोनियों (जैसे ट्रैफिक कॉलोनी, लोको कॉलोनी), दुर्गापुर स्टेशन और रेलवे कॉलोनियों, सीतारामपुर हेल्थ यूनिट, कुलटी रेलवे कॉलोनियों, रानीगंज रेलवे स्टेशन, पानागढ़ रेलवे कॉलोनियां, बराकर स्टेशन और रेलवे कॉलोनियां, सिउड़ी रेलवे स्टेशन, अंडाल रेलवे कॉलोनियां, अंडाल अधिकारी विश्राम गृह, रनिंग रूम/अंडाल, सब-डिविजनल रेल अस्पताल/अंडाल, क्रू लॉबी/अंडाल, पूर्व रेलवे हाई स्कूल अंडाल, मधुपुर रेलवे कॉलोनियां और जसीडीह टीआरडी कॉलोनियों में कूड़ा-करकट विरोधी पोस्टर प्रदर्शित करते हुए अभियान चलाया गया।
तीन (03) रेलवे स्कूलों यथा- पूर्व रेलवे हाई स्कूल अंडाल, पूर्व रेलवे हाई स्कूल/आसनसोल और पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल/आसनसोल में प्लास्टिक कचरा प्रबंधनपर वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, सीतारामपुर, बराकर, कुलटी, मुगमा, अंडाल, पानागढ़ और जसीडीह रेलवे स्टेशनों और कॉलोनियों में गहन सफाई और सफाई की गई।