तृणमूल नेता सह पांडेश्वर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष नदिया धिवर का शव आज सुबह अंडाल के छोरा गांव स्थित उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मौत की खबर से तृणमूल कांग्रेस कर्मियों में मायूसी छाई हुई है क्योंकि अचानक उनकी आत्महत्या करने के पीछे का कारण किसी को समझ में नहीं आ रहा है।उनकी मौत से तृणमूल कांग्रेस के नेता और कर्मियों में शोक की लहर है। हालांकि स्थानीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।नदिया धीवर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक सक्रिय नेता थे। इसके साथ वह दुर्गापुर कोर्ट में अधिवक्ता भी थे।जानकारी के अनुसार आज सुबह घरवालों के द्वारा कई बार आवाज देने के बाद नदिया धीवर ने अपने रूम का दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद घर के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की नदिया धीवर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर अपने कब्जे में लिया।इस घटना को लेकर पाण्डेश्वर विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस नेता नदिया धीवर की मौत पर गहरा शोक जताया और कहां की नदिया धीवस तृणमूल कांग्रेस के एक सक्रिय नेता थे। इस इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक बड़े और निष्ठावान नेता थे।और अचानक उनका जाना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है।