चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम कादीर मोहल्ला स्थित बराकर नदी के पास छापेमारी की और बोरिया में भरा हुआ दो टन अवैध कोयला जब्त किया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कोयला को बोरियों में भरकर साइकिल एवं स्कूटर के माध्यम से आस पास के भट्ठों में खपाया जाता है। थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार छापेमारी की गई है।लगभग दो टन अवैध कोयला जब्त किया गया है।उन्होने कहा कि जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।