कोलकाता:: समाज के गरीब एवं जरूरतमंद तबके की सेवा में पिछले कई दशकों से जुटी संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्कल ने अपनी लंबी सेवाओं की शृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए चिल्ड्रेन्स डेक मौके पर 500 स्कूली बच्चों की मदद की है। हमिरागाछी स्थित श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी बेनिफिट सर्कल की ओर से राज्य के श्रम मंत्री ने स्कूली बच्चोें को स्कूल किट प्रदान किये। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं श्रममंत्री बेचाराम मन्ना की पत्नी श्रीमती कावरी मन्ना भी मौजूद थीं।
सोसाइटी बेनिफिट सर्कल के महासचिव श्री पवन बंसल ने बताया कि स्कूल किट में टिफिन बॉक्स, स्नैक्स, जूस, बिस्किट, टॉफी, पेन, पेन्सिल, रबर तथा कापी-किताब समेत तकरीबन 17 चीजें दी गईं। श्री बंसल के मुताबिक इस मौके पर श्री नारायणी नमो-नमो की ओर से एक हजार लोगों को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था भी प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष मनीष धानुका, संयुक्त सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष गोयनका एवं संयोजक विमल मुरारका आदि के प्रयास से कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त सर्वश्री मनोज चांदगोठिया, विनय सोंथलिया, सुनील सांगानेरिया, महेन्द्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय जालान, अजय कानोरिया, कमल सरावगी, रतन अग्रवाल, काशी प्रसाद देहलिया, अरुण झुनझुनवाला, कमल सोनकर, आलोक झुनझुनवाला, राजू धानुका, तारक गुप्ता, प्रवीण जालान, विमल केडिया, नवीन जैन तथा प्रकाश धानुका जैसे कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।