आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ के द्वारा दो अलग-अलग ट्रेनों से हजारों रुपये के शराब जब्त किया। यह शराब अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।आसनसोल रेल मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के निर्देश पर शराब की तस्करी रोकने को लेकर ट्रेनों में गहन जांच चलाने का निर्देश दिया।वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार देर शाम रेलवे सुरक्षा बल के वेस्ट पोस्ट की महिला सब इंस्पेक्टर शुभ्रा दे के नेतृत्व में और सीआईबी की टीम के द्वारा गहन जांच के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से शराब की तस्करी हो रही है। प्लेटफार्म संख्या 4 पर ट्रेन प्रवेश करते ही आरपीएफ के जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार किया गया जो सभी शराब की बोतल बिहार लेजा रहा था गिरफ्तार युवक नाम विकास कुमार है। जप्त शराब की कीमत लगभग ₹9500 बताया गया।
आसनसोल वेस्ट पोस्ट की टीम आरपीएफ के द्वारा सियालदह से आ रही सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के (एस 2) कोच से आरपीएफ ने 12 बोतल शराब जब्त किया। जब्त सभी शराब की बोतलों को मालखाना में जमा करा दिया गया।