रानीगंज। बुधवार को बुधवार को जमुरिया बाजार गुरुद्वारा में भादौ महीने के पहले दिन संगरांद का कीर्तन का आयोजन हुआ। भक्तों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु की वाणी कीर्तन के माध्यम से सुनकर निहाल हुए। गुरु के लंगर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राकेश खानूजा ने कहा कि नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक महीने के पहले दिन हम लोग गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी कीर्तन के माध्यम से सुनकर शुरुआत करते हैं शुरुआत करते हैं । जीवन में सेवा एवं समर्पण की भावना लाने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर जमूरिया गुरूद्वारा की जमीन की रजिस्ट्री गुरुद्वारा के नाम कर देने वाले रानीगंज के सरदार महेंद्र सिंह सलूजा एवं उनकी धर्मपत्नी चरनजीत कौर को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। सरदार राकेश खनूजा ने कहा कि अब गुरुद्वारा जो एक छोटी सी जगह में था छोटी सी जगह में था उसको भव्य विशाल रूप से बनाने की योजना ली गई है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मालिक सिंह गांधी, जोगिंदर नाथ गांधी, गुरबचन सिंह छाबड़ा ,अमरजीत सिंह छाबड़ा, राज सिंह छाबड़ा, सनी सिंह छाबड़ा, राजा गांधी, हर्ष अरोरा, राम खनूजा एवं गगन सलूजा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।