चितरंजन (काजल मित्रा) : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चित्तरंजन फतेपुर देबाशीष घटक स्मृति मंच की ओर से दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन क्लब अध्यक्ष श्यामल गोप द्वारा किया गया. माणिक उपाध्याय मेमोरियल विनर्स कप और देबाशीष घटक रनर्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण सोमवार को हुआ।
रविवार की सुबह 14 अगस्त को कुल 16 टीमों के साथ खेल का आयोजन फतेहपुर देवाशीष घटक फुटबॉल मैदान में हुआ।खेल के उद्घाटन समारोह में चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वरकर मौजूद रहे।
जिसका फाइनल मैच 15 अगस्त को हुआ था। इस फाइनल मैच में किस्कू कंस्ट्रक्शन और ब्लैक टाइगर आमने-सामने थे।किस्कू कंस्ट्रक्शन ने ब्लैक टाइगर टीम को 4-0 से हराया।
विजेता टीम को 15,000 रुपये नकद के साथ माणिक उपाध्याय मेमोरियल विजेता कप से सम्मानित किया गया और पराजित टीम को देबाशीष घटक रनर कप के साथ नकद में 10,000 रुपये से सम्मानित किया गया।
फुटबॉल खेल के फाइनल में चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री के उप महाप्रबंधक मोहम्मद सैफुद्दीन ,एडीजी गोपाल विश्वकर्मा , चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार,बाराबनी विधानसभा युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालनपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी, सालनपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव भोला सिंह, अर्धेंदु राय, इंद्रजीत सिंह, मिथुन मंडल समेत कई अन्य.उपस्थित थे।