कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद मौसम सुहाना हो चला है। सोमवार को सारा दिन बारिश होती रही जबकि मंगलवार को सुबह से ही राजधानी कोलकाता के आसमान में धूप खिली हुई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी बारिश कम हुई है और धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस है जबकि अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान पांच मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि वातावरण में अपेक्षित आद्रता अधिकतम 93 और न्यूनतम 81 फ़ीसदी है। इसकी वजह से हल्की उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में सुबह से ही बारिश शुरू हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए हुए हैं और मंगलवार को भी थोड़ी बहुत छिटपुट बारिश हो सकती हैं।