श्रमिक और राहगीरों को बांधे रक्षा सूत्र
चितरंजन(संवाददाता): चिरेका के भईया और बहनों के लिए रक्षाबंधन कुछ खास रहा। शुक्रवार को चितरंजन रेल इंजन कारखाना के विभिन्न कारखाना द्वारों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितरंजन नगर शाखा के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी भैया बहनों को रक्षा सूत्र बांधकर शुभकामनाएं दी एवं उनके मंगल कामना का प्रार्थना किया। इस मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष कर्मचारियों को सदस्यों ने कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुरक्षित भविष्य की कामना की। कर्मचारियों के अलावे शहर के मजदूर श्रमिकों तथा राहगीरों को भी उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका सम्मान और उनसे सद्भाव बढ़ाया ।सदस्यों ने गले मिलकर और हाथ जोड़कर अभिवादन कर इस दिवस को सद्भावना और भाईचारा दिवस के रूप में मनाया सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी। इनके ऐसे फैसले का शहर के लोगों ने भी स्वागत किया इस दौरान एंबुलेंस के चालक को भी रक्षा सूत्र बांधे गए।