जामुड़िया। देश की आजादी के 75वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य पर इस स्वतंत्रता दिवस व 15अगस्त को पूरा भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इसके तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आगामी
हर घर तिरंगा’ अभियान को सफ़ल बनाने व सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में बाईक रैली निकाली गयी। बाईक रैली में सवार सभी क्षेत्रीय संरक्षा समिति व क्षेत्रीय पिट समिति के सदस्यों व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने क्षेत्र की समस्त कोलियरियों व आवासीय कॉलोनियों में जाकर सभी को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का महत्व बताया। इसके साथ-साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में व क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी श्री माधब बनर्जी की देखरेख में क्षेत्रीय संरक्षा समिति व क्षेत्रीय पिट समिति के सदस्यों के बीच विभिन्न कोलियरियों में खान सुरक्षा संबंधी चर्चा हुई तथा आज़ादी का अमृत उत्सव का भव्यता से पालन करने हेतु योजनाएं बनीं।