रानीगंज (संवाददाता): शनिवार को सुरक्षा संस्था के तत्वधान में छात्र अरिजीत मित्रा को ज्वाइंट एंटरेंस में पश्चिम बंगाल में 563 रैंकिंग लाने के लिए सम्मानित किया गया। छात्र ने बतलाया की इस वर्ष उन्होंने उच्च माध्यमिक की परीक्षा विज्ञान विषय में 98% अंक लाया है। उनका लक्ष्य आईआईटी करना है। उनके परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर देखी गई उनके पिता पार्थो सारथी मित्रा एवं माता-अर्पिता मित्रा ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी अव्वल है। क्रिकेट एवं टेबल टेनिस मे बराबर चैंपियन रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद जाकिर ने संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र छात्र को देकर उन्हें सम्मानित किया। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह बाधवा ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निरंतर सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाया जाता है एवं अन्य विद्यार्थियों को भी इससे बल मिलता है एवं उनका मनोबल बढ़ता है।