विधायक अपर्णा सेन गुप्ता की मौजुदगी में 1करोड़ 30 लाख रू का लोन का 50 लोगों में वितरण

 

चिरकुंडा (संवाददाता):चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत सरसापहाडी स्थित टाउन हाल मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे दो दिवसीय लोन मेला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधायक अपर्णा सेन गुप्ता की मौजुदगी में 1करोड़30लाख रू का लोन का वितरण 50 लोगों के बीच किया गया।
धनबाद के भूली से कला निकेतन से आए कलाकारों ने महारास पर नृत्य व फुलो झानो नाटक पर मंचन कर लोगों को मंत्रमुघ्ध कर दिया। स्वागत भाषण कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद कुमार ने दिया वहीं विषय प्रवेश नगर उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने दिया।
विधायक अपर्णा ने कहा कि हमलोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं इसी को ले लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है।ये लोन जो भी लोग जिस काम के लिए ले रहे हैं उसे आगे बढ़ाएं ताकि भविष्य में और भी बड़ा काम कर पाएं।उन्होने कहा कि बैंक के पदाधिकारी की शिकायतें भी मुझे लोगों से मिली है कि बैंक में वे लोग लोन या अन्य काम से जाते हैं पदाधिकारी लोगों को सहयोग नही करते हैं।अपर्णा ने कहा कि जो भी जनता बैंक में जा रहे हैं उन्हे सहयोग करें व उनका काम करें बार-बार बैंक से घुमाएं नही।उन्होने जनता से अपील किया है कि आपकी जो भी समस्या है वे मुझे आवेदन दें आपकी समस्या का वे अवस्य निदान करेगें।
नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि विभिन्न बैंक द्वारा विभिन्न स्व रोजगार योजनाओं के तहत लोगों के बीच लोन वितरण किया गया जिसमें स्व्यं सहायता समूह का क्रेडिट लिंकेज पर 7लाख10हजार रू,चक्रीय निधि पर 1लाख20हजार रू,एसइपी(1) के तहत 7लाख50हजार रू,पीएम स्वनिधि योजना के तहत 1लाख20हजार रू,मुद्रा लोन योजना के तहत 56लाख रू,एसएमई-सीसी के तहत 57लाख रू बैंक द्वारा 50 लोगों के बीच लोन वितरण किया।
स्ट्रीट वेंडरों के बीच आईडी व सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला उद्धोग केंद्र के महाप्रबंधक के प्रतिनिधि भुदेव मौजुद थे वहीं 11 बैंक के पदाधिकारियो द्वारा स्टाल भी लगाया गया था।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद योगनाथ गोस्वामी ने किया।
मौके पर नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी,उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, पार्षद सुनिता देवी,पप्पु सिंह,नैना शर्मा,इरफान अहमद खान,रिंकी खान,विजय यादव,सुशिल चंद्रवंशी,मो आरीफ,मनोज यादव, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,जेई उत्तम कुमार,अरून बड़ाइक,जगरनाथ सिंह,अनिल यादव,बापी सेन गुप्ता,अनिल साव आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?