बराकर(संवाददाता): कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर फाड़ी परिसर में मोहर्रम का पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई शांति समिति की इस बैठक में क्षेत्र के लाइसेंसी अखाड़े वाले सदस्य गणों के साथ-साथ शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण अथवा सभी राजनीति पार्टी के नेता उपस्थित थे। सभी वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी बातें रखें वही बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश का हम पालन करेंगे और कहां की 9-10 तारीख को बिजली और ट्रैफिक दुरुस्त व्यवस्था की बातें रखी गई।बराकर फाड़ी के प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने का कहां की सभी वर्ग के और धर्म के लोग यहां एकत्रित हुए हैं और सभी ने यह आश्वासन दिया है कि इस क्षेत्र में सभी तहवार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता रहा है और आगे भी मनाया जाएगा विधि व्यवस्था के बारे में कहा कि पूर्व की भांति सभी जगह पर पुलिस व्यवस्था रहेगी और साथ-साथ सभी अखाड़ा के वालंटियर तैनात रहेंगे उन्होंने कहा कि जो भी अखाड़े में रूट निर्धारित है उसी रूट में जुलूस रहे उसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं होना चाहिए इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि लोग पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण और अच्छे ढंग से मना सकें दूसरी और डीजे और अस्त्र पूर्णता प्रतिबंध रहेगा इस बैठक ऐसीपी वेस्ट कुल्टी ,कुल्टी थाना प्रभारी, बराकर आरपीएफ अधिकारी, झारखंड के चिरकुंडा थाना प्रभारी, उपस्थित थे।