रानीगंज।आसनसोल नगर निगम के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के हुसैन नगर में एडीडीए ग्राउंड में 27 और 28 जुलाई को मिनी फुटबॉल टूनामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रानीगंज थाना और रॉयल मेसी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस मौके पर मोहम्मद तौफीक आलम ने कहा किराने गंज थाने के पुर्व आईसी सुब्रता घोष के समय से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी जो आज भी चल रही है बीच में कोरोना के कारण 2 साल इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था। इस साल के इस आयोजन को सफल बनाने में रेहान साकिब ने भी अहम भूमिका निभाई प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान सबसे पहले राष्ट्रीय गीत गाया गया इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया वहीं कुछ बलून भी उड़ाए गए। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साहवर्धन किया उनके अलावा रानीगंज ट्रैफिक ओसी चिततोश मंडल एमआईसी दिव्येंदु भगत पार्षद मुजम्मिल शहजादा पार्षद नेहा साव शाहिद परवेज कंचन तिवारी आदि उपस्थित थे।
