कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल से पार्थ चटर्जी को हटाने के बाद जल्द से जल्द मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा की है। गुरुवार को उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्थ ‘दा’ (भैया) को फिलहाल मंत्रिमंडल से मुक्त कर दी हूं। जब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता है तब तक उनका मंत्रालय मेरे पास रहेगा। मैं कुछ काम नहीं करूंगी। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर संबंधित विभागों की जिम्मेवारी नए मंत्रियों को दूंगी।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ नगद, तीन करोड़ से सोना-चांदी के गहने, विदेशी मुद्रा और कई अन्य गैरकानूनी सामान बरामदगी के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है।
