रानीगंज। रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास बने एक कूड़ेदान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई । आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि रानीगंज में कहीं इस तरह से आग लगने की कोई घटना घटी हो इससे पहले भी रानीगंज के कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं घट चुकी है शुक्रवार को हुए अग्निकांड में पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । आनन-फानन में घटना की सूचना रानीगंज दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल विभाग के एक इंजन आकर आग पर काबू पाया।जब हमने इस संदर्भ में रानीगंज दमकल विभाग के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह आग कूड़ेदान में लगी थी और बहुत तेजी से आग फैल रही थी और इसके पास में ही बैंक है।अगर इस आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बैंक भी इस आग की चपेट आ सकता था । सबसे बड़े खतरे की बात यह थी कि जिस कूड़ेदान में आग लगी थी उसके पास ही बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी है अगर इस आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तो बिजली के ट्रांसफार्मर तक भी आग पहुंच सकती थी और तब एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
