रानीगंज। रानीगंज और आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय को बढ़ाने के मकसद से विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार शाम को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा बंगाल एरोट्रोपोलिस के पदाधिकारियों के बीच एक वार्तालाप सभा का आयोजन किया गया यहां रानीगंज में व्यवसाय को आगे बढ़ाने के अवसरों को लेकर चर्चा की गई। बंगाल एयरोट्रोपोलिस तथा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने इस दिशा में क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा की इस मौके पर बंगाल एयरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड के बिजनेस डेवलपमेंट उपाध्यक्ष सुमन राय एयरपोर्ट डायरेक्टर कैलाश मंडल उद्योगपति रोहित अग्रवाल प्रदीप सराफ रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया सहित तमाम सदस्य गण उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर तथा उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया गया।
