रानीगंज। रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी हॉस्पिटल में शुक्रवार को हॉस्पिटल एंप्लाइज यूनियन की तरफ से
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उनका कहना था कि इस महंगाई के दौर में अगर इनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई तो इनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा इसके साथ ही उन्होंने रिक्त पदों को भरने की भी मांग की । इसके साथ ही उन्होंने स्थाई कर्मियों के स्थायीकरण का भी मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि इस मुद्दे पर पहले ही श्रम मंत्रालय से एक बैठक होनी थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन की उदाशीनता के कारण वह बैठक नहीं हो पाई अगली बैठक की तारीख 28 जुलाई को रखी गई है आज का विरोध प्रदर्शन सीटू के बैनर तले किया गया इस मौके पर हॉस्पिटल एंप्लाइज यूनियन के महासचिव परान माझी सीटू नेता सुप्रियो राय हेमंत प्रभाकर दिव्येंदु मुखर्जी सहित अस्पताल के तमाम नर्स और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
