टिकियापाड़ा में बिरयानी की दुकान से शुरू हुआ बवाल, पथराव और बमबाजी का आरोप

हावड़ा, 26 जनवरी । हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके में रविवार रात एक बिरयानी की दुकान पर दो नशे में धुत ग्राहकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते पथराव और बमबाजी की जाने लगी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।घटना को लेकर सोमवार को भी इलाके में तनाव देखा गया।

आरोप है कि वहीं कई घरों में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

घटना की शुरुआत रविवार रात टिकियापाड़ा स्थित एक बिरयानी की दुकान से हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुकान पर पहुंचे दो युवक नशे की हालत में थे। दुकान के सामने खड़े होकर एक युवक ने थूक दिया, जिसे लेकर दुकानदार और वहां मौजूद लोगों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते तीखी बहस मारपीट में बदल गई।

आरोप है कि विवाद के बाद दोनों युवक एक नजदीकी घर में चले गए और वहां से छत पर चढ़कर सड़क की ओर ईंटें बरसाने लगे। सड़क पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद चीख-पुकार के बीच दोनों युवकों के साथ कुछ और लोग भी शामिल हो गए और बिरयानी की दुकान की ओर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसके जवाब में एक अन्य पक्ष ने भी पथराव शुरू कर दिया। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान बमबाजी भी हुई। उनका दावा है कि सड़क पर तीन से चार बम फेंके गए, जिससे पूरे इलाके में धुआं भर गया और दहशत का माहौल बन गया। इस हिंसा के दौरान कई घरों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *