
कोलकाता, 26 जनवरी । कोलकाता के आनंदपुर इलाके के नाजिराबाद स्थित एक खाद्य सामग्री के गोदाम में लगी भीषण आग की घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि हादसे में अब भी कम से कम तीन अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं।
आग पर आंशिक रूप से काबू पा लेने के बाद दमकलकर्मी गैस कटर की मदद से गोदाम के भीतर प्रवेश कर तलाशी अभियान चला रहे हैं। दमकल विभाग के अनुसार, आग एक गोदाम से फैलकर पास के दूसरे गोदाम तक पहुंच गई, जिससे भारी नुकसान हुआ और लगभग पूरा सामान जलकर राख हो गया। यहां सूखे व पैकेटबंद खाद्य पदार्थों के साथ शीतल पेय की बोतलें भी रखी थीं।
दमकल विभाग को तड़के करीब तीन बजे आग की सूचना मिली थी। गोदाम संकरी गली में स्थित होने के कारण आग बुझाने में भारी दिक्कतें आईं। लंबी पाइप लाइनों के जरिए पानी पहुंचाना पड़ा। 12 दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह करीब 11 बजे आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका, हालांकि कुछ स्थानों पर अब भी आग सुलग रही है।

इस बीच घटनास्थल पर राज्य के मंत्री अरूप विश्वास पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर बताया कि पुलिस और दमकल विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। मंत्री के अनुसार, भीतर फंसे लोगों की स्थिति तलाशी पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
लापता कर्मचारियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोदाम में रात एक बजे से ही आग लगी थी। उनका कहना है कि अंदर फंसे कर्मचारियों ने फोन कर मदद मांगी थी और बाहर निकलने के लिए दीवार तोड़ने की कोशिश भी की थी, लेकिन बाद में संपर्क टूट गया।
एक परिजन ने बताया, “मेरे दामाद की रात की ड्यूटी थी। उसने करीब तीन बजे फोन कर कहा था, ‘मुझे बचाओ।’ हम तुरंत पहुंचे, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला।”
फिलहाल दमकलकर्मी आग को पूरी तरह बुझाने और गोदाम के भीतर फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
