
लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय खिताब, एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन
नई दिल्ली/ कोलकाता। नौवीं नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैथन एलॉयज द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड नंबर-वन मुक्केबाज़ मीनाक्षी हुड्डा ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय महिला मुक्केबाज़ी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
पूरे टूर्नामेंट में मीनाक्षी हुड्डा अपराजेय रहीं और अपने सभी मुकाबले 5-0 के एकतरफा स्कोर से जीतकर अपने प्रभुत्व को सिद्ध किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट एवं रेलवे की शीर्ष मुक्केबाज़ मंजू रानी को भी 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही मीनाक्षी हुड्डा ने आगामी मार्च माह में मंगोलिया में आयोजित होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है, जहाँ वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

जीत के बाद मीनाक्षी हुड्डा ने मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, उसमें सुभाष अग्रवाला का विश्वास और निरंतर सहयोग सबसे बड़ा आधार है। उनके समर्थन के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। एशियन चैंपियनशिप में भी मैं पूरे समर्पण के साथ देश का गौरव बढ़ाने का प्रयास करूँगी।”
मीनाक्षी हुड्डा ने अपने कोच विजय हुड्डा को इस सफलता का प्रमुख शिल्पकार बताते हुए कहा—
“संघर्ष के हर दौर में यदि कोई अडिग रूप से मेरे साथ खड़ा रहा, तो वह मेरे आदरणीय कोच विजय हुड्डा हैं। उनकी दिन-रात की मेहनत, अनुशासन और मार्गदर्शन ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है।”
कोच विजय हुड्डा ने भी मैथन एलॉयज के सीएमडी सुभाष अग्रवाला के योगदान की
“वे सचमुच प्रतिभाशाली और जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए संबल हैं। उनका सहयोग देश को नए-नए चैंपियन देने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।”
सुभाष अग्रवाला ने ऐतिहासिक जीत पर मीनाक्षी हुड्डा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
