
कोलकाता, 11 जनवरी, 2026, पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सौजन्य से, राजस्थान सूचना केंद्र के परिसर में कोलकाता की वरिष्ठ कवयित्री कविता कोठारी की पुस्तक – प्रयाण-द्वितीय का विमोचन बहुत ही धूमधाम के साथ हुआ| छपते-छपते समाचार पत्र एवं ताज़ा टीवी के प्रमुख सम्पादक विश्वम्भर नेवर के संयोजन एवं पश्चिम बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष जगदीश मूँदडा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. वसुंधरा मिश्र तथा विनोद अग्रवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ा दी। गीतकार आलोक चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ जिसमें प्रथम सत्र में पुस्तक का विमोचन एवं सभी अतिथियों का सम्मान हुआ, जिसमें संचालन का भार सम्भाला रेखा ड्रोलिया ने तथा दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें संचालन किया प्रदीप कुमार धानुक ने। जिन कलमकारों ने काव्य पाठ किया उनके नाम हैं – जय कुमार रुसवा, रवि प्रताप सिंह, चंद्रिका प्रसाद पांडे अनुरागी, डॉ. मनोज मिश्र, रणजीत भारती, रेखा ड्रोलिया, आलोक चौधरी, रीमा पांडे, नंदू बिहारी, भारती मिश्रा, मीतू कानोडिया, सुरेन्द्र सिंह, रामनारायण झा देहाती, जतिब ह्याल, ओम प्रकाश चौबे एवं नीता उपाध्याय ।सभा में उपस्थित डॉ. कमलेश जैन के साथ कई अन्य कलमकारों ने अपने वक्तव्य में, लेखिका कविता कोठारी को उनकी पुस्तक के विमोचन पर अखंख्य शुभकामनायें दी।अन्य अतिथि जो श्रोता तथा कार्यकर्ता के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे, उनके नाम हैं – राम पुकार सिंह, नंदलाल रौशन, रामाकांत सिन्हा, अरुण मल्लावत, कुसुम जैन, चंदा सिंह , पूनम त्रिपाठी बबीता मांधणा, उर्मिला ध्यावाला, उषा श्रॉफ, गौतम श्रॉफ, अमित मूँदड़ा तथा माताजी बिमला मूँदड़ा,उनका परिवार, स्वजन व मित्रगण। उक्त कार्यक्रम कविता कोठारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सुसम्पन्न हुआ।
