
कोलकाता, 6 जनवरी 2026: मोबिलिटी, हेल्थ, रियल्टी, लाइफस्टाइल, फूड, सर्विसेज़, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन जैसे विविध क्षेत्रों में सक्रिय तेज़ी से उभरता भारतीय समूह EBG ग्रुप ने आज अपने प्रोजेक्ट कार्लटन वेलनेस के लिए प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ने की घोषणा की। यह साझेदारी भारत के सबसे विश्वसनीय, विनियमित और प्रीमियम वेलनेस-हॉस्पिटैलिटी इकोसिस्टम के निर्माण की EBG ग्रुप की परिकल्पना में एक अहम उपलब्धि है।
FY 2025–26 से प्रभावी यह साझेदारी कार्लटन वेलनेस के ब्रांड फिल्मों, डिजिटल स्टोरीटेलिंग पहलों, अनुभवात्मक वेलनेस अभियानों, फ्लैगशिप प्रॉपर्टी लॉन्च और ब्रांड कार्यक्रमों में मृणाल ठाकुर की प्रमुख भूमिका सुनिश्चित करेगी, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. इरफान खान, चेयरमैन एवं फाउंडर, EBG ग्रुप ने कहा,
“मृणाल ठाकुर को उनके वेलनेस, संतुलन और सचेत जीवनशैली के साथ प्रामाणिक जुड़ाव के लिए चुना गया है। उनकी आधुनिक गरिमा, अनुशासन, भावनात्मक मजबूती और सादगी भरी विलासिता कार्लटन वेलनेस की समग्र, निवारक और दीर्घायु-केंद्रित भलाई की सोच से पूरी तरह मेल खाती है। यह साझेदारी कार्लटन को आधुनिक भारतीय उपभोक्ता के लिए एक आकांक्षी लेकिन विश्वसनीय वेलनेस ब्रांड के रूप में स्थापित करेगी।”
