
रानीगंज/ मशहूर टॉलीवुड अभिनेत्री सौरसैनी मैत्रा आज रानीगंज पहुंचे यहां उन्होंने एशियन पेंट्स के सुभाष हार्डवेयर और बासुकीनाथ एजेंसी की दुकानों का दौरा किया और नए साल के अवसर पर यहां काफी वक्त बिताया आपको बता दें कि सुभाष हार्डवेयर का शोरूम रानीगंज के तिलक रोड इलाके में है वही बासुकीनाथ एजेंसी एनएसबी रोड इलाके में है इस मौके पर उन्होंने दोनों ही दुकानों के लोगों से मुलाकात की और नए साल की बधाई दी । अभिनेत्री ने कहा कि कंपनी की तरफ से हार्डवेयर शोरूम के डिस्प्ले अवार्ड की जजमेंट के लिए वह आई है एवं दोनों प्रतिष्ठान में जाकर बहुत अच्छा लगा। उपस्थित लोगों को भी उन्होंने नए साल की बधाई दी पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रानीगंज में उनका यह पहली बार आना हुआ है और यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है रानीगंज के बारे में उन्हें पहले से ही काफी कुछ पता था रानीगंज एक कोलियरी इलाका होने के साथ-साथ एक औद्योगिक क्षेत्र भी है जहां पर कई कारखाने हैं और आज भी यहां पर औद्योगीकरण काफी बड़े पैमाने पर हो रहा है उन्होंने कहा कि नए साल में वह चाहते हैं कि सब सुखी रहे समृद्धि रहें और सबके जीवन में तरक्की हो। सुभाष हार्डवेयर की तरफ से गोपाल खेड़िया ने अभिनेत्री का स्वागत किया जबकि बासुकी नाथ एजेंसी की तरफ से पवन तोड़ी, महेश तोड़ी, लीजू तोड़ी एवं मोनू तोड़ी के साथ साथ लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल अरुण कुमार तोड़ी ने अभिनेत्री को फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
