आलूठिया ग्राम में श्रीमद्भगवत गीता वितरण कार्यक्रम

कुल्टी। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल्टी विधानसभा के आलूठिया ग्राम में मंगलवार को आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित श्रीमद्भगवत गीता वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच श्रीमद्भगवत गीता का वितरण कर धर्म, कर्म और नैतिकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर चैताली तिवारी ने कहा, “आज बंगाल में अत्याचारियों का शासन दिखाई दे रहा है, लेकिन गीता हमें सिखाती है कि कर्म के अनुसार न्याय अवश्य होता है और अन्याय का अंत निश्चित है।” उन्होंने कहा कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला मार्गदर्शक है। इस पहल का उद्देश्य समाज में सत्य, सदाचार और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों को गीता प्रदान की गई। ढोल और ताशों की गूंज, श्रद्धा और उत्साह से भरे वातावरण में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। पूरे कार्यक्रम स्थल पर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गरिमा का अनूठा संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ सकारात्मक विचारधारा और सामाजिक समरसता को सशक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *