
प्रचार सामग्री जलकर खाक, आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस जांच शुरू
बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 अंतर्गत फांसीडांगा में स्थित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यालय में मंगलवार तड़के आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में कार्यालय में लगा बिजली मीटर बॉक्स, बड़ी संख्या में पार्टी झंडे, फेस्टून तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रचार सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
सुबह जब पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे, तो धुएं के गुबार और जले हुए सामान को देखकर वे स्तब्ध रह गए। तत्पश्चात स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।
टीएमसी के वार्ड अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने इस घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार तड़के लगभग पांच बजे राजनीतिक द्वेषवश भाजपा कार्यकर्ताओं तथा एक निर्दलीय पार्षद की कथित मिलीभगत से कार्यालय में आग लगाई गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी ओर, वार्ड संख्या 7 के निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड के कारण लोग विभिन्न स्थानों पर आग जलाकर हाथ तापते हैं, संभव है कि किसी स्थान से उड़ी चिंगारी कार्यालय तक पहुंच गई हो।
पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है।
